
To,
My Beauty(with or without brain, preferably without brain);
Daughter of a rich man;
Residing anywhere in Metros or Abraod(preferably abroad)
Dear Jaanu,
Sub: Applying for the job of becoming your ‘Saawariya’
यूँ तो प्यार नजरों की भाषा होती है पर मुझे conjectivitis होने और तुम्हारे भेंगे होने के कारण मुझे शब्दों का सहारा लेना पड़ रहा है.
Unlike innumerable road-side Romeos, मैं तेरे लिए चाँद -तारे तोड़ कर तेरे कदमों में रखने का दावा नही करता । ऐसा नही है की मैं चाँद -वांड तोड़ कर तुम्हारे कदमों में नही रख सकता . पर अगर चाँद तोड़ कर तेरे कदमों में रख दिया तो फ़िर इतना खर्चा कर के जो चंद्रयान -1 को चाँद पर भेजा गया है , उसका क्या होगा ? सो देश -हित में ऐसा कुछ नही करूँगा .
Unlike innumerable road-side Romeos, मैं तेरे लिए चाँद -तारे तोड़ कर तेरे कदमों में रखने का दावा नही करता । ऐसा नही है की मैं चाँद -वांड तोड़ कर तुम्हारे कदमों में नही रख सकता . पर अगर चाँद तोड़ कर तेरे कदमों में रख दिया तो फ़िर इतना खर्चा कर के जो चंद्रयान -1 को चाँद पर भेजा गया है , उसका क्या होगा ? सो देश -हित में ऐसा कुछ नही करूँगा .
All I offer you is my love as मेरी सारी दौलत लालू जी के कारण डूब गई । वो क्या हुआ की मैंने लालू जी के LOK SHABHA चुनाव 2009 में CONGRESS का साथ देने par सत्ता (bet) लगाया था पर LALU जी ने सब मटिया पुलित कर दी .
However, even in this recession period, I assure you that I won’t cut corners on the budget of your Kitty parties, make-up kits and travel tours। With me, there won’t be any chance of domestic violence either as I suffer from itching problems and half the day is spent scratching and scrubbing my body.So You will be the KINGG…err…. I mean to say QUEEN.
Hope to become your Saawariya,
Yours truly(till you don’t reject me)
Saawariya
4 comments:
a very nice way to propse ........funny but was nice .
gr8 work dude!
opening was really dhamakedar but u were not able to carry the same interest throughout the prempatra. otherwise its good.
hey candan yaar its very gud was funny ,intresting
i like that,sub was also very guddddd
great letter any girl will be impressed by this letter
Post a Comment