हमारी प्यारी फ्रेंड ज्योति के ऑफलाइन G.One में कुछ परेशानी आ गयी है जिससे कि उसका
ऑनलाइन C .One(मेरे क्लासमेट्स मुझे C .One कह कर बुलाते हैं)…..I mean G.One भी अफेक्ट हो
गया है बुरी तरह . सो , ये लेटर उसके लिए है ……….
Yipee!
इस लेटर की शुरुआत तुम्हारे पसंदीदा शब्द से कर रहा हूँ . अरे शब्द क्या वो तो एक
फिलौसोफी ; a way ऑफ़ living बन गया हमारे लिए जब पहली बार तुम्हारे Adam’s Apple se
‘yipee’ शब्द सुना . चाहता तो था तुम्हे कॉल करके अपनी बात कहना लेकिन तुम्हे फोन करने
पर हर बार तुम 2-2 भाषाओँ में आवाज़ बदल कर बस यही कह रही हो ---- “द वोडाफोन नंबर
यू हेव डाइलड इज स्विचड ऑफ़ . प्लीज़ ट्राई letar.”.
फिलौसोफी ; a way ऑफ़ living बन गया हमारे लिए जब पहली बार तुम्हारे Adam’s Apple se
‘yipee’ शब्द सुना . चाहता तो था तुम्हे कॉल करके अपनी बात कहना लेकिन तुम्हे फोन करने
पर हर बार तुम 2-2 भाषाओँ में आवाज़ बदल कर बस यही कह रही हो ---- “द वोडाफोन नंबर
यू हेव डाइलड इज स्विचड ऑफ़ . प्लीज़ ट्राई letar.”.
इसलिए ये लेटर (चिठी ) लिख कर अपनी बात तुम तक पहुचा रहा हूँ !
तुम शायद भूल गयी ज्योति की तुम आवाज़ बदल कर क्या अगर 20 Hz से नीचे या 20000
Hz से ऊपर की frequency पर भी कुछ बोलती तोह मैं तेरी पुकार /पान -पराग /शिखर सुन लेता .
Hz से ऊपर की frequency पर भी कुछ बोलती तोह मैं तेरी पुकार /पान -पराग /शिखर सुन लेता .
ज्योति तुम्हे पता नहीं तुम कितनी ख़ास हो हमारे लिए . Without you our class is like ----
चटनी बिना मोमोस ; छोले बिना भटूरे ; इलेक्ट्रोनिक शटर बिना DSLR कैमरा .
चटनी बिना मोमोस ; छोले बिना भटूरे ; इलेक्ट्रोनिक शटर बिना DSLR कैमरा .
तुम हो तो रोशन है हमारा जहाँ . हालाकि दीपिका (another IGNOU classmate and friend of
mine) के रूप में हमारे पास थोड़ी ‘रौशनी ’ है पर चाँद की भी अपनी लिमिट होती है ; वो कभी
सूरज ki बराबरी नहीं कर सकता ! तुम वो सूरज थी और हमेशा रहोगी हमारे लिए .
mine) के रूप में हमारे पास थोड़ी ‘रौशनी ’ है पर चाँद की भी अपनी लिमिट होती है ; वो कभी
सूरज ki बराबरी नहीं कर सकता ! तुम वो सूरज थी और हमेशा रहोगी हमारे लिए .
प्लीज़ हमसे शेयर करो क्या प्रॉब्लम है . माना की सोहन ; अतुल; प्रियदर्शन ; तरुण ; श्रीकांत ;
प्रवेन्द्र ; मनीष ; महताब (they are all my IGNOU classmates and friends) ने तुमसे राखी नहीं
बंधवाई पर सिर्फ राखी नहीं बंधवाने से ऐसा नहीं है कि वो तुम्हारे भाई होने का फ़र्ज़ नहीं
निभाएंगे ! एक बार बोल के तो देखो , तुम्हारे लिए वो जान हाज़िर कर देंगे . बस इस बात का
ध्यान रखना की तुम 20 Hz-20000 Hz के frequency पर ही बोलो क्यूंकि इनके पास मेरी तरह
स्पेशल टेलेंट नहीं जो इस frequency रेंज के बियोंड सुन सकें !
प्रवेन्द्र ; मनीष ; महताब (they are all my IGNOU classmates and friends) ने तुमसे राखी नहीं
बंधवाई पर सिर्फ राखी नहीं बंधवाने से ऐसा नहीं है कि वो तुम्हारे भाई होने का फ़र्ज़ नहीं
निभाएंगे ! एक बार बोल के तो देखो , तुम्हारे लिए वो जान हाज़िर कर देंगे . बस इस बात का
ध्यान रखना की तुम 20 Hz-20000 Hz के frequency पर ही बोलो क्यूंकि इनके पास मेरी तरह
स्पेशल टेलेंट नहीं जो इस frequency रेंज के बियोंड सुन सकें !
अब अपनी ज़िन्दगी में तुम्हारी एहमियत की बात करता हूँ .
मेरे PJs को सुनने और बर्दास्त करने के लिए अपनी सहेंशिलता का अपरचर हमेशा ज्यादा रखा
तुमने ;मैंने जो कुछ भी उल -जुलूल बातें की उसे तुमने BULLET THEORY की तरह बिना कोई
दिमाग लगाए पत्थर की लकीर मान ली और किसी OPINION LEADER को खुद को इन्फ्लुएंस
नहीं करने दिया .
जब भी तुमसे बात की , मुझे अपने स्पेलिंग मिस्टेक्स के जरिये तारे ज़मीन पर और तुम्हारे
मेसेज को डिकोड करने के चक्कर में जो मेरी दाल ;'चावल ;'सब्जी जल जाया करती थी उसके
जरिये गजनी के कैरेक्टर्स जीने का मौका दिया तुमने .(दाल जली तो जली अगर जो 'दाल ' मैं
गलाने की कोशिश कर रहा हूँ वो अगर गल जाए तो तुम्हे सात खून भी माफ़ :) )
मेसेज को डिकोड करने के चक्कर में जो मेरी दाल ;'चावल ;'सब्जी जल जाया करती थी उसके
जरिये गजनी के कैरेक्टर्स जीने का मौका दिया तुमने .(दाल जली तो जली अगर जो 'दाल ' मैं
गलाने की कोशिश कर रहा हूँ वो अगर गल जाए तो तुम्हे सात खून भी माफ़ :) )
तुम्हारी इमेज अगर अगर मेरी आखों के रेटिना के ब्लाइंड स्पोट पर भी पड़ती है तो मैं तुम्हे देख सकता हूँ!
भगवान् करे जो भी परेशानी है तुम्हे वो दूर हो जाए और फिर से हमारी ‘yipee’ वाली ज्योति
वापस आ जाए हमारी ऑनलाइन और ऑफलाइन ज़िन्दगी में .
वापस आ जाए हमारी ऑनलाइन और ऑफलाइन ज़िन्दगी में .
B4 I sign off, allow C.One to quote this “हमारी फिल्मों की तरह हमारी ज़िन्दगी में भी एंड में
सब कुछ ठीक हो jaata है . अगर ठीक नहीं होता है तो समझो :
सब कुछ ठीक हो jaata है . अगर ठीक नहीं होता है तो समझो :
A) पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त …………
B) वो पिक्चर देवदास / आमिर /मुगले- आज़म/ डोन एन डोन 2(SRK वाली ) है
बहुत बड़ी ग़लतफहमी का शिकार ,
सिर्फ और सिर्फ तुम्हारा
चन्दन
No comments:
Post a Comment