आदरनिये भगवान जी ,
आपके औफ़िशिअल स्पोक्सपर्सन नारद जी ने कल ट्वीट किया कि धरती पर बच्चों की नयी खेप भेजे जाने की
तैयारी हो रही है और मेरे पिछले जनम के अच्छे कारनामो को देखते हुए मेरा फिर से मानव योनी
में पैदा होना तय माना जा रहा है.
भगवान माना की जन्म और मृत्यु रिलेटेड सारे डिसीजन्स आपके ही मर्ज़ी से चलते हैं . पर मैं
आपसे ये आवेदन कर रहा हूँ की मुझे कहाँ एंड किसके यहाँ पैदा करो . ‘Right to
recall’(यानि की कब मुझे वापस अपने पास बुलाना है ) ये आप अपने पास ही रखो पर
‘चुनाव’ का अधिकार मेरे ही पास रहने दो की मैं किसकी औलाद (जायज़ या नाजायज़ फर्क नहीं पड़ता ) बन कर धरती पर जाना चाहता हूँ .
यु और कोई दौर hota तो मैं ये आवेदन नहीं कर रहा होता पर जबसे Right to Education(RTE)
धरती पर लागू हुआ है और देश भर के प्राइवेट स्कूल्स जिस तरह से प्राइमरी एंड STD.1 में
एडमिशन को लेकर मनमानी कर रहे हैं , उसके मद्देनज़र आपसे ये गुजारिश करना जरुरी है .(Side
note: RTE का नाम बदल कर PTE कर देना चाहिए --- Privilege to Education!)
हाँ तो मेरी भावी माँ-बाप को लेकर मेरी ये ख्वाईशें हैं :
A) वो उसी समुदाय /जाति के हो जिन्हे नर्सरी या STD.1 के एडमिशन में preference दिया जाता हो शहर के बेस्ट प्राइवेट स्कूल्स में.
And/or
B) वो उस स्कूल में as a टीचर काम करते हो
C) उनका घर स्कूल के 3 किलोमीटर के रेडिअस में हो क्यूंकि आज कल के स्कूल्स बच्चों का सेलेक्शन इस आधार पर भी करने लगे हैं
D) अगर उनमे ये ऊपर की 3 खूबियों में से एक भी ना हो तो उनकी जान-पहचान इतनी तगड़ी होनी चाहिए कि एडमिशन के लिए मेरी सिफारिश हो सके!
E) जब तक मेरा एडमिशन अच्छे से अच्छे स्कूल में नहीं हो जाता मेरी उम्र उतनी ही रहे जितना की उन स्कूलों में माँगा जाता है.
G) मुझे भले ही कितना ही बड़ा पनौती/अभागा बनाना पर इतना किस्मत वाला जरुर बनाना की primary/STD. 1 में एडमिशन के लिए जो लौटरी निकालने का चलन चल चुका है , उसमे मेरा नाम निकल जाए.
H) And last but not the least, मुझे थोडा भी हुनर नहीं देना ताकि मेरे जैसो का एडमिशन होते देख मेरिट वाले बच्चों को और ज्यादा बुरा फील
नहीं हो.
I) अरे लौटरी -सिस्टम के इस खेल में उन रिजेक्टेड बच्चों के लिए तो मैं ये गुजारिश करना भूल ही गया--भगवान इग्नू जैसे दूर-शिक्षा संस्थाओँ में जल्द से जल्द नर्सरी और क्लास वन के लेवल के कोर्सेस शुरू हो जाएँ.
आपका आभारी (सिर्फ तब तक जब तक आप मेरी अर्जी मंज़ूर नहीं कर देते ),
Soon-to-be born baby.
1 comment:
nice one :D
especialy d last one ignou jaise schools mei bhi hona chaie..:)
Post a Comment