NAME*: _________________
(*नाम कुछ भी हो आप अपना इंट्रोडकशन “हाय! मेरा नाम ‘चन्दन की फ्रेंड ’
है .” कह कर ही करेंगी.).
AGE**: _________________
(**ICE AGE; THE ASIAN AGE को छोड़कर कोई भी AGE चलेगा .).
SEX: ___________________
(छी ! दोस्ती के बीच में ‘सेक्स ’ कहाँ से आ गया ! एक बात मैं शुरू में ही
क्लिअर कर देना चाहता हूँ कि हमारा रिश्ता सिर्फ और सिर्फ दोस्ती का होगा . उससे
ज्यादा की उम्मीद नहीं करना :p )
ARE YOU IN A RELATIONSHIP***?(select any one option; preferably ‘B’)
A) YES
B) NO
(*** If your answer is A, then mail me a photo of the guy you’re dating stating in
Your own handwriting/recorded audio or video message that you’re in a relationship
With that guy. Also mention your complete permanent postal address and phone
Numbers of your parents. If your answer is B, skip the ADDRESS section.)
ADDRESS: ________________________
________________________
________________________
PHONE NUMBER of PARENTS: ________________________
(Read the following Terms & Conditions carefully as मेरी दोस्ती आपको मिलने के सारे चांसेस इन्ही पर टिकी हैं . वरना बाद मैं जब मैं ज़मीन पर लोट -लोटकर आपके पाँव पड़-पड़कर मुझे अपना दोस्त बना लेने के लिए मिन्नतें करने लगूंगा और जहाँ -तहां सीन क्रिएट करता चलूँगा तो फिर बोलना मत कि वार्निंग नहीं दिया था .)
Terms & Conditions:
A) Regular LIKES n COMMENTS on my FB STATUS UPDATES N NOTES
B) मैं कितना भी हैंडसम क्यूँ न लग रहा हूँगा पर तारीफ आप
सिर्फ मेरे shirt/jeans/shoes etc. की ही करेंगी . E.g., “ चन्दन !
तेरा Shirt/jeans/shoes etc. बहुत अच्छा लग रहा है !”
C) मेरे पीठ पीछे चाहे तुम जो भी कहो पर कभी मेरे मुँह
पे ये नहीं कहोगी कि “चन्दन ! तुम कितने दुबले -पतले मरियल
टाइप के हो ! कुछ करो अपनी हेल्थ को लेकर !”. अगर कभी कंट्रोल
नहीं हो पाए और मेरे मरियल से कद-काठी और चिड़िया के घोंसले
जैसे बालों के बारे में कहना हो तो मुझसे कह देना मैं
मुड़ जाऊँगा . तब कह सकती हो कोई प्रॉब्लम नहीं होगी मुझे .
D) और ये भी महीने में सिर्फ एक बार ही कहना अलाउड होगा कि
“बचपन में तुम कितने स्वीट और क्यूट थे पर अब देखो!
भगवान ऐसा अन्याय किसी के साथ न करे."
E) अगर मुझे छोड़ कर आप दूसरों के साथ घूमने जाती हैं
तो फेसबुक पर उससे रिलेटेड कोई स्टेटस अपडेट या तस्वीर अपलोड नहीं करना
होगा .
F) मैं चाहे कितना भी गलत क्यूँ ना हूँ मेरे सौरी बोलने
पर मान जाना होगा तुरंत . एक ही गलती बार -बार करने
के केस में भी ये नियम लागू रहेगा .
अगर ये सभी शर्तें मंज़ूर हो तो नीचे साइन कर के ये फॉर्म मुझे भेज दें . ध्यान रहे कि यहाँ वाला सिग्नेचर आपके बैंक अकाउंट के सिग्नेचर से मिलता हो.
ये CONTRACT FORM साइन कर आप आधे मन से ही सही पर मेरा दोस्त बनना स्वीकार कर रहे हैं कम से कम अगले 2 जनम तक .
मेरी दोस्ती महाभारत के चक्रव्यूह कि तरह है जिसमे इंटर तो किया जा सकता है पर बाहर निकलना नामुमकिन है . इसलिए ये सोच के खुश मत हो जाना कि मेरे TERMS & CONDITIONS फौलो नहीं करने पर तुम्हे कोई कीमत नहीं चुकानी पड़ेगी .
_________________
(Signature)
(P.S. इस CONTRACT FORM के साथ किसी भी लेटेस्ट मूवी का टिकट(only multiplex ticket please!) भेजना ना भूलें नहीं तो फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगा .)
No comments:
Post a Comment