नहीं …..सर्वप्रिय सर्वश्रेष्ठ भारतीय रेल !
सबसे पहले तो आप ये बताएं कि आपका कौन सा पार्ट आपका पाँव कहलाता है !
मैंने आपके पहियों को आपका पाँव समझ उसपर गिरकर आपसे माफ़ी मांगने की कोशिश करनी चाही तो लोगों ने उसे
सुसाइड अटेम्प्ट समझ वैसा करने नहीं दिया और ऊपर से ‘जीवन से लड़े कैसें ” पर लेक्चर भी दे दिया !
इसलिए अगर पहिया ही आपका पाँव है तो प्लीज उसका विकल्प भी बता दीजिये आप .
आज फिर से मेरा टिकट कन्फर्म नहीं हो पाया !
कभी टिकट कन्फर्म नहीं हो पा रहा ; कभी ट्रेन ही मिस हो जा रही है ; कभी टिकट बुक तक नहीं कर पा रहा हूँ
……..आखिर ऐसी भी क्या नाराजगी कि आप मुझसे इस कदर रूठे हैं कि मुझे अब आपसे यात्रा करने का मौका ही नहीं
मिल रहा !
अब तो लोग “हाथ में आया पर मुँह को न आ सका ” मुहावरे की जगह “प्लेटफॉर्म तक आ गया पर गाडी पर चढ़ नहीं सका
” कहने लगे हैं !
मुहल्ले में निकलता हूँ तो लोग ये नहीं पूछते की “कैसे हो ?क्या हाल है ?”. बल्कि ये पूछते हैं कि “बुक कराने जा रहे हो
या कैंसल करवाने ?”!
किसी इंसान से पहली बार मिलता हूँ तो “आपका नाम क्या है ” की जगह “आपका PNR क्या है ?” निकल जाया करता है !
मेरे बॉडी का जो -जो पार्ट एक दुसरे से जुड़ सकता है वो जोड़ कर आपसे विनती कर रहा हूँ कि अब बस कीजिये !
ये जो मुझे ‘ब्लैकलिस्ट’ कर रखा है उस प्रतिबन्ध को तुरंत हटा दीजिये !
मैं अब बदल चुका हूँ ! अब मैं कन्फर्म टिकट मिलने की एहमियत समझ चुका हूँ और अब “ टिकट कन्फर्म-कन्फर्म कैंसल -
कैंसल ” नहीं खेलता हूँ !
मेरा 10 July 3, 2012 से पहले दिल्ली जाना बेहद जरुरी है ! कल मैं फिर से तत्काल टिकट की कोशिश करने जाने वाला
हूँ! प्लीज़ इस बार कन्फर्म टिकट दिलवा देना मुझे !
मैं वादा करता हूँ कि आपके किसी भी ट्रेन की कभी बुराई नहीं करूँगा ; एक ट्रॉली बैग एक्स्ट्रा पानी की बोतलें ले लूँगा पर
सुबह के टाइम आपके कुछ ट्रेन्स के बाथरूम में पानी खत्म हो जाने की शिकायत कभी नहीं करूँगा और अपने साथी
यात्रियों को भी नहीं करने दूंगा !
पसंदीदा पकवानों की बात आने पे मैं IRCTC के ही सारे पकवानों का नाम लूँगा ! मैं तो बर्थडे पार्टी में दोस्तों को मेक्डोनाल्ड/
पिज्जा हट/डोमिनोज इत्यादि की जगह रेलवे स्टेशन पे IRCTC के ही डिशेस की ट्रीट दूंगा !
बस टिकट कन्फर्म मिलवा दें आप मुझे !
आपका अपना ,
वेटिंग -लिस्ट पैसेंजर
1 comment:
बहुत शानदार वंग्य है
Post a Comment